गाजीपुर में पुलिस की कार्रवाई: पिकअप से 4 गोवंश बरामद, तस्कर खेतों में कूदकर फरार
राहुल पटेल, गाज़ीपुर

गाजीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने शुक्रवार देर रात गोवंश तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने पीछा कर एक पिकअप (UP61BT9166) से चार गोवंश बरामद किए, जबकि वाहन सवार तीन तस्कर खेतों में कूदकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, मौधा चौकी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने सिंगारपुर की ओर से आती पिकअप को रोकने का इशारा किया। चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ाकर लौलहा मार्ग की ओर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की घेराबंदी में गाड़ी छोड़कर भाग निकले।
तलाशी में चार गोवंश क्रूरता से बंधे मिले, जिन्हें मुक्त कर गो-आश्रय स्थल फरिदहां भेज दिया गया। इस संबंध में थाना खानपुर पर केस नंबर 253/25 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
बरामदगी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक रामबाबू सिंह (चौकी प्रभारी मौधा), उपनिरीक्षक अनिल कुमार यादव तथा थाना खानपुर पुलिस टीम शामिल रही।