GhazipurCrime

गाजीपुर में पुलिस की बड़ी कामयाबी, डबल मर्डर का 50 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

खानपुर पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई, आला-कत्ल पिस्टल सहित कारतूस बरामद

ख़बर: आकाश पाण्डेय, गाज़ीपुर

.

गाजीपुर, 16 अप्रैल 2025: जनपद गाजीपुर के थाना खानपुर क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। उचौरी डबल मर्डर कांड का मुख्य अभियुक्त, 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश शाहिल उर्फ बिल्लू, पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल की गई 7.62 एमएम की पिस्टल, दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।

 

गाज़ीपुर पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर शुरू हुई कार्रवाई

पुलिस के अनुसार, 16 अप्रैल 2025 को खानपुर थाना पुलिस और स्वाट टीम क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि डबल मर्डर का अभियुक्त शाहिल उर्फ बिल्लू, ग्राम उचौरी में घायल अवस्था में पड़ा है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और अभियुक्त को प्राथमिक उपचार के लिए खानपुर सीएचसी ले गई।

मुठभेड़ के दौरान बदमक्ष और पुलिस

पूछताछ में हुआ खुलासा, पिस्टल बरामदगी के दौरान मुठभेड़

अस्पताल में प्रारंभिक पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने हत्या में प्रयुक्त पिस्टल को सैदपुर क्षेत्र में छिपाने की बात कबूली। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर बरामदगी के लिए सैदपुर रवाना हुई। लेकिन, मौके पर पहुंचते ही अभियुक्त ने धोखे से उसी पिस्टल से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से शाहिल घायल हो गया। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार अभियुक्त शाहिल उर्फ बिल्लू पुत्र आफताब, उचौरी गांव का निवासी है। उसके खिलाफ खानपुर थाने में कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं, जिनमें डबल मर्डर, आर्म्स एक्ट जैसे अपराध शामिल हैं।

इस ऑपरेशन में खानपुर थाना प्रभारी और उनकी टीम के साथ-साथ स्वाट टीम की त्वरित कार्रवाई और साहस की सराहना की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी और जनपद को अपराध मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

वर्तमान में पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर रही है ताकि डबल मर्डर कांड से जुड़े अन्य आरोपियों और घटना के पीछे के मकसद का पता लगाया जा सके। बरामद हथियार को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button