
- स्वाट और गहमर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
- मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुआ आरोपी
- अवैध तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद
- पिकअप वाहन अंधेरे का फायदा उठाकर फरार
गाजीपुर। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार रात गाजीपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली। स्वाट टीम और थाना गहमर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शातिर गौ तस्कर पीर मोहम्मद उर्फ डेंजर मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार देर रात स्वाट प्रभारी टीम के साथ नवली क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन और मोटरसाइकिल रजागंज की तरफ से गहमर की ओर आते दिखाई दिए। पुलिस द्वारा रोकने की कोशिश पर मोटरसाइकिल सवार ने तमंचे से फायर कर दिया और भागने लगा।
स्वाट टीम ने पीछा करते हुए इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। मगरखाई मोड़ के पास पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपी ने दोबारा पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की फायरिंग से उसके पैर में गोली लग गई। घायल आरोपी को पुलिस ने तुरंत सीएचसी भदौरा भेजकर उपचार के लिए भर्ती कराया।
घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी जमानिया अनिल कुमार भी मौके पर पहुँचे और घटना की जानकारी ली।
पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की। वहीं पिकअप वाहन अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी का लंबा आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ करंडा और गहमर थाने में गौ तस्करी और आर्म्स एक्ट सहित कई मुकदमे दर्ज हैं।
इस कार्रवाई में स्वाट प्रभारी रोहित कुमार मिश्रा, थाना गहमर प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार मिश्रा और चौकी प्रभारी बारा अपनी टीम के साथ शामिल रहे।