गाजीपुर में मारपीट के दौरान हवाई फायरिंग, पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लिया
पुरानी रंजिश में बदले तकरार के सुर, फायरिंग से गांव में फैली सनसनी

रिपोर्ट: आकाश पाण्डेय।
सैदपुर (गाजीपुर)। जिले के होलीपुर गांव में शुक्रवार देर रात दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष की ओर से हवाई फायरिंग की गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू पाया।
नसीरपुर चट्टी से शुरू हुआ विवाद, गांव पहुंचते-पहुंचते हिंसा में बदला
जानकारी के मुताबिक, भोलू गिरी और मुन्ना गिरी के बीच नसीरपुर चट्टी पर किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। हालांकि, वहां मौजूद लोगों ने दोनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कर दिया। लेकिन दोनों पक्ष अपने गांव होलीपुर पहुंचने के बाद दोबारा भिड़ गए।
हवाई फायरिंग से फैली दहशत, एक युवक घायल
गांव में शुरू हुई मारपीट के दौरान कथित रूप से एक पक्ष ने हवाई फायरिंग कर दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। झड़प में कमलेश नामक युवक को सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जिसे प्राथमिक इलाज के लिए भेजा गया।
पुलिस ने दिखाई तत्परता, दर्ज हुआ मुकदमा
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल योगेंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आए। कोतवाल ने बताया कि मुन्ना गिरी की तहरीर पर भोलू गिरी समेत तीन नामजद व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।