गाजीपुर में शादी का झांसा देकर युवती को भगाने वाला युवक गिरफ्तार, कोर्ट में पेश कर भेजा गया जेल
भांवरकोल पुलिस ने बीरपुर मोड़ से किया आरोपी को गिरफ्तार, युवती के पिता की तहरीर पर दर्ज हुआ था मुकदमा

रिपोर्ट: राहुल पटेल
गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती को शादी का झांसा देकर भगाने के आरोपी को पुलिस ने गुरुवार सुबह बीरपुर मोड़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़ा गया युवक सुनील बिंद पुत्र बसंत, निवासी रामगढ़ बिंदपुरवा थाना कासिमाबाद का रहने वाला है।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय ने बताया कि गुरुवार को एसआई देवीशंकर यादव अपनी टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे। तभी सूचना मिली कि वांछित आरोपी बीरपुर मोड़ पर मौजूद है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि तीन दिन पूर्व आरोपी ने एक युवती को शादी का झांसा देकर भगा ले गया था। इस मामले में पीड़िता के पिता ने थाने में नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। गिरफ्तार युवक को संबंधित धाराओं में कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तारी टीम में शामिल रहे:
एसआई देवीशंकर यादव, कांस्टेबल अध्ययन गांधी और धर्मेंद्र यादव।