
रिपोर्ट: राहुल पटेल।
गाजीपुर। तहसील समाधान दिवस के अंतर्गत शनिवार को तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी डॉ. हर्षिता तिवारी की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में कुल 32 शिकायतें दर्ज की गईं, लेकिन मौके पर सिर्फ चार मामलों का ही निस्तारण संभव हो सका। शेष शिकायतों को एसडीएम ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वे सभी शिकायती मामलों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करें।
जनसुनवाई में राजस्व, पुलिस, नगर पालिका, स्वास्थ्य और जल निगम से संबंधित मामले सामने आए। अधिकतर शिकायतें राजस्व विभाग से जुड़ी थीं। समाधान दिवस के दौरान सीओ चोब सिंह, नायब तहसीलदार विपिन कुमार चौरसिया, भगवान पांडेय, बीडीओ मुहम्मदाबाद यशवंत राव, बीडीओ भांवरकोल महेंद्र प्रसाद यादव, एसडीओ विद्युत अमित कुमार राय समेत अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य नागरिकों की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर सुनना और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करना रहा।