गाजीपुर: सहायक विकास अधिकारी 5,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
मो० आरिफ़ अंसारी
गाज़ीपुर, (18 अक्टूबर 2024)। उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान, वाराणसी की टीम ने विकास खण्ड मरदह, जनपद गाजीपुर के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) कौशल किशोर सिंह को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कौशल किशोर सिंह ने शिकायतकर्ता पप्पू पासवान से उसके भतीजे सूरज कुमार के जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए 5,000 रुपये की मांग की थी। पप्पू पासवान ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक, उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी में की। शिकायत के आधार पर जब जांच की गई, तो आरोप सही पाए गए।
इसके बाद, सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने पप्पू पासवान को 5,000 रुपये नगद देकर मामले का संचालन किया। टीम ने मौके पर पहुँचकर कौशल किशोर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ थाना उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी सेक्टर में आवश्यक धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।
यदि किसी भी लोक सेवक द्वारा सरकारी कार्य के बदले रिश्वत मांगी जा रही हो, तो नागरिक रिश्वत विरोधी हेल्पलाइन नंबर 9454401866 पर शिकायत कर सकते हैं।