गाजीपुर: सैदपुर पुलिस ने रेलवे ट्रैक जाम करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
आकाश पाण्डेय
गाजीपुर, 6 नवम्बर 2024: सैदपुर थाना पुलिस ने माहपुर रेलवे हाल्ट पर 20 अक्टूबर को रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन करने के आरोप में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह प्रदर्शन राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्बेडकर आजाद पार्टी, रोहित कुमार बादल द्वारा महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को बहला-फुसलाकर किया गया था। प्रदर्शन के कारण कृषक ट्रेन संख्या 15008 और इंटरसिटी ट्रेन संख्या 15130 को घंटों विलंब का सामना करना पड़ा, जिससे यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई थी।
पुलिस के मुताबिक, इस घटना के बाद अभियुक्तों के खिलाफ मु)अ०स० 224/2024 के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। अब तक आठ अभियुक्तों और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि आज दो और अभियुक्तों, बेचू उर्फ लालमनी बनवासी और हरिहर चौहान को गिरफ्तार किया गया।
गाज़ीपुर: क्षेत्राधिकारी सैदपुर ने चेकिंग अभियान चलाकर नियम उल्लंघन करने वालों पर की कार्रवाई
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ भारतीय रेल अधिनियम और अन्य गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ जांच जारी है और जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
पुलिस टीम ने इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गिरफ्तारियां कीं, और अग्रिम कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। टीम में प्रभारी निरीक्षक के साथ उ०नि० प्रताप नरायण यादव, उ०नि० कौशलेश शर्मा, उ०नि०संतोष कुमार यादव, म०का० सरिता, का० सूरज कुमार, का० रत्नेश सिंह, का० लोकपति व का० अभिषेक शुक्ला शामिल रहें।