गाजीपुर: 35 केंद्रों पर डीएलएड द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा आज से, 16530 परीक्षार्थी होंगे शामिल

आकाश पाण्डेय, गाज़ीपुर
सैदपुर, गाजीपुर: डीएलएड 2023 बैच के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा आज से जिले के 35 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हो रही है। यह परीक्षा 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। बुधवार को सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया।

सख्त निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था
डायट प्राचार्य कोमल यादव ने बताया कि इस परीक्षा में विभिन्न विद्यालयों के कुल 16,530 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए 12 सेक्टर बनाए गए हैं। इसके अलावा 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 35 पर्यवेक्षक, 35 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है।
सभी परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा की शुचिता बनाए रखी जाए और किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो।
डीएलएड 2022 बैच की परीक्षा 22 अप्रैल से
इसके साथ ही डीएलएड 2022 बैच के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा भी 22 अप्रैल से शुरू होगी। उसकी तैयारियां भी जोरों पर हैं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोनों परीक्षाएं शांतिपूर्वक और नकलविहीन तरीके से संपन्न कराई जाएंगी।





