गृहमंत्री अमित शाह 2 दिवसीय वाराणसी दौरे पर, केंद्रीय जोनल काउंसिल की बैठक में होंगे शामिल

रिपोर्ट: विशाल कन्नौजिया।
वाराणसी। गृहमंत्री अमित शाह सोमवार शाम दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत उत्तराखंड, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री उनका स्वागत करेंगे।
मंगलवार को शहर के एक पांच सितारा होटल में 25वीं सेंट्रल जोनल काउंसिल की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसकी अध्यक्षता खुद गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। बैठक में उत्तर भारत के चार राज्यों के मुख्यमंत्री और 120 से अधिक वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे।
बैठक में सीमा विवाद, महिला अपराध, बाल संरक्षण, सड़क सुरक्षा, जल आपूर्ति, बिजली, वन, कृषि, और धार्मिक पर्यटन जैसे विषयों पर मंथन होगा। साथ ही रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठ, भारत-नेपाल सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।
इससे पहले मंगलवार सुबह अमित शाह और सभी मुख्यमंत्री विश्वनाथ मंदिरकाशी और कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। बैठक के बाद सभी प्रतिनिधिमंडल नमो घाट से क्रूज़ यात्रा करते हुए दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती में शामिल होंगे।
इस आयोजन के दौरान काशी के 10 प्रमुख GI टैग वाले उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिससे स्थानीय कारीगरों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि पिछली सेंट्रल जोनल काउंसिल बैठक अक्टूबर 2023 में उत्तराखंड के नरेंद्र नगर में हुई थी। उस बैठक में ही अगली बैठक काशी में कराने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रखा था, जिसे स्वीकृति मिल चुकी थी।