
मो० आरिफ़ अंसारी, वाराणसी
चौबेपुर, वाराणसी। वाराणसी-सारनाथ के गाजीपुर रेललाइन पर स्थित कादीपुर रेलवे स्टेशन के पास वर्षों से अधूरे पड़े रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण करने पहुंचे चन्दौली सांसद विरेंद्र सिंह ने निर्माण में हो रही लापरवाही और अनावश्यक देरी पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने बताया कि इस लापरवाही से क्षेत्र की जनता, खासकर किसान और छात्र, गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं। किसानों को फसल कटाई के बाद खेत पार करने में दिक्कत हो रही है, वहीं छात्र स्कूल आने-जाने में परेशान हैं।

अधिकारियों को मौके पर बुलाकर लिया जवाब, दिया अंतिम अल्टीमेटम
सांसद विरेंद्र सिंह ने कहा कि बार-बार शिकायतों के बावजूद जब अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों को मौके पर बुलाकर जवाब मांगा कि आखिर इस पुल को लावारिस क्यों छोड़ दिया गया है। उन्होंने अधिकारियों को सितंबर तक निर्माण पूरा करने की अंतिम चेतावनी दी।

निर्माण न पूरा होने पर होगा समाजवादी पार्टी के साथ धरना प्रदर्शन
सांसद ने साफ कहा कि यदि निर्धारित समय में कार्य पूरा नहीं हुआ तो अक्टूबर में समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। यह आंदोलन स्थानीय जनता की समस्याओं को प्रभावी तरीके से उजागर करने के उद्देश्य से होगा।
संसद में भी उठेगा मुद्दा, रेल मंत्री से मांगी जाएगी जवाबदेही
सांसद विरेंद्र सिंह ने यह भी बताया कि इस मुद्दे को जल्द ही संसद में रेल मंत्री के समक्ष भी उठाया जाएगा ताकि रेलवे परियोजना में हो रही अनियमितताओं के लिए प्रशासन को जवाबदेह ठहराया जा सके।
निर्माण पूरा होने तक तत्काल बनाए जाएंगे वैकल्पिक रास्ते
सांसद ने स्थानीय लोगों की परेशानी को देखते हुए निर्माण पूरा होने तक वैकल्पिक रास्ता तत्काल बनाने का निर्देश दिया है, ताकि किसानों और छात्रों को कुछ राहत मिल सके।

मौके पर ज़िला पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान भी मौजूद
निरीक्षण के दौरान समाजवादी पार्टी के ज़िला पंचायत सदस्य और स्थानीय ग्राम प्रधान के साथ स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे, जिन्होंने जनता की समस्याओं को गंभीरता से उठाया और सांसद के साथ खड़े होकर अधिकारियों को कड़ा संदेश दिया।