चाय की दुकान पर पानी की बोतल न देने पर मनबढ़ों ने चलाई गोली
शराब के नशे में धुत अर्टिगा कार सवार बदमाशों ने मामूली विवाद पर की फायरिंग
आरिफ अंसारी ।। ख़बर भारत लाइव
पानी की बोतल न देने पर मनबढ़ों ने चलाई गोली
शराब के नशे में धुत अर्टिगा कार सवार लोगों ने मामूली विवाद के की फायरिंग
सूचना पर एडीसीपी टी० सरवनन, एसीपी कैंट विदुष सक्सेना मौके पर पहुंच कर घटना की ली जानकारी
बाराणसी। कैण्ट थाना क्षेत्र के वरूणा पुल के पास स्थित गोपी टी स्टाल पर पानी न देने पर बदमाशों ने मारी गोली , संजोग था कि दुकानदार को गोली नही लगी। फायरिंग करते हुए बदमाश नदेसर की तरफ फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कैण्ट थाना क्षेत्र के वरूणा पुल के समीप कचहरी की ओर से वरुणा पुल पार करने के बाद गोपी टी स्टाल नामक चाय की दुकान पर दुकानदार गोपी से कार सवार लोगो ने पानी मांगा, दुकान बंद होने के कारण दुकानदार में पानी देने में असमर्थता जताई जिसपर मनबढ़ बहस करने लगे, बेटे की आवाज सुनकर दुकानदार की माँ मालती देवी भागते हुए आयी और मनबढ़ों से लड़ाई न करने की मिन्नत करते हुए पानी की बोतल फ्रिज से निकाल कर दे दिया और मनबढ़ों को दुकान से बाहर कर दिया और दुकान का शटर गिरा दिया, जिसके बाद बदमाशों ने कार में बैठकर पिस्तौल निकालकर दो फायर कर दिया जो कि एक शटर पर और दूसरा शटर के ऊपर दीवाल पर जा लगा। फायरिंग करके बदमाश नदेसर की ओर भाग निकले। संयोग रहा कि किसी को गोली नहीं लगी, गोली की आवाज सुनकर आस पास के लोग दहशत में आ गए और उसकी सूचना पुलिस को दी।
घटना की जानकारी होते ही कैंट इंस्पेक्टर अजय राज वर्मा मय फोर्स मौके पर पहुंचें, गोली की घटना की सूचना पर शहर भर में कार सवारों की तलाश कराई जा रही है। मौके से कैन्ट पुलिस ने पिस्तौल से चली गोली का एक खोखा बरामद किया।
ये भी पढ़ें Varanasi Commissionerate: पुलिस आयुक्त ने कई थाना प्रभारियों को किया गया इधर से उधर, दो की छीनी थानेदारी
https://khabarbharat.live/varanasi-commissionerate-पुलिस-आयुक्त-ने-कई-थान/
घटना की गंभीरता को देखते हुए एडीसीपी गोमती जोन व अपराध टी. सरवरन, एसीपी कैन्ट विदुष सक्सेना मौके पर पहुंच कर पीड़ित व आस पास के लोगो से घटना की जानकारी ली। मौके पर पहुंची एसओजी टीम व क्राइम ब्रांच की टीम अगल-बगल की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है। दुकानदार गोपी व उसकी माँ मालती देवी घटना से भयभीत हैं।