चोरों ने छत के रास्ते सेंधमारी कर भीषण चोरी को अंजाम देने का किया प्रयास, अलार्म बजने पर हुये फरार

रिपोर्ट: अंकित मिश्रा।
खानपुर। थानाक्षेत्र के खानपुर बाजार स्थित यूपी बड़ौदा ग्रामीण बैंक खानपुर में शुक्रवार की देररात सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया लेकिन विफल रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के खानपुर बाजार स्थित यूपी बड़ौदा ग्रामीण बैंक खानपुर में शुक्रवार की देररात करीब एक बजे चोरो ने सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया, लेकिन जैसे ही वह बैंक के लॉकर रूम तक पहुँचे तभी बैंक का अलार्म बजने लगा। जिससे वह घबरा गये। वही देररात बैंक का अलार्म बजने पर बैंक के पास गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों को शक हुआ तो वह तुरंत थाने पर सूचना देते हुए मौके पर पहुँच गये। वही अलार्म सुनकर चोर भी मौके से फरार हो गये। सूचना पर पहुँची खानपुर पुलिस ने बैंक मैनेजर संदेश कुमार सिंह को तत्काल सूचना दिया। सूचना मिलते ही कुछ ही समय मे बैंक मैनेजर बैंक कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुँच गये। और अंदर जाकर देखा छत के रास्ते सेंधमारी की गई थी। वही अन्य कागजात भी बिखरे हुए पड़े थे। क्षेत्राधिकारी सैदपुर अनिल कुमार ने बताया कि मामला सज्ञान में है रात लगभग एक बजे छत के रास्ते सेंधमारी कर चोरी का प्रयास किया गया था, लेकिन पुलिस के सक्रियता से चोर असफल रहे, बैंक के सीसीटीवी कैमरे में फिलहाल एक व्यक्ति नकाबपोश दिख रहा है। प्राप्त तहरीर पर कार्यवाही की जा रही हैं।
मुलताई में कुछ बैंक, कुछ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिना पार्किंग के संचालित हो रहे हैं, तथा कुछ लोगों ने पार्किंग के लिए जगह बहुत कम दी है। जो वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त नहीं है। इससे ग्राहको को वाहन खड़े करने में बहुत परेशानी होती है। आखिर बिना पार्किंग के बैंक कैसे संचालित हो रहे हैं। ये तो नियमों का उल्लघंन हो रहा है। सड़क किनारे वाहन खड़े करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। कई बार दुर्घटना तक हो जाती है। सरकारी जमीन पर वाहन खड़े हो रहे हैं ।जबकि जिस भवन मे बैंक संचालित होती है उसकी स्वयं की पार्किंग होना जरूरी है। मुलताई में संचालित सभी बैंकों की पार्किंग व्यवस्था की जांच होना चाहिए।
कुछ बेसमेंट बिना अनुमति के बने हैं। कुछ व्यावसायिक भवनों के नक्शे बिना पार्किंग दिए पास हुए हैं। कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर पक्का अतिक्रमण कर लिया है। जांच होना चाहिए।
रवि खवसे, मुलताई (मध्यप्रदेश)