चौबेपुर थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक, अफसरों ने समस्याएं सुन मौके का लिया जायज़ा

रिपोर्ट: विशाल कुमार।
चौबेपुर (वाराणसी)। मोहर्रम पर्व पर निकलने वाले ताजिया जुलूस की तैयारियों को लेकर शनिवार को चौबेपुर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह और थाना प्रभारी रविकांत मलिक ने की। इसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस मार्ग से जुड़ी प्रमुख समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं।
डुबुकीया गांव के मुन्ना हासमी ने ताजिया मार्ग पर जलभराव की समस्या बताई, वहीं हाजी हफीजुल्ला वारसी ने कर्बला मार्ग पर गंदे पानी के जमाव और पेड़ की लटकी डाल की जानकारी दी। अधिकारियों ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।
चंद्रावती गांव में जुलूस मार्ग को लेकर पुराने विवाद पर भी अधिकारियों ने दोनों पक्षों से बातचीत कर समाधान का भरोसा दिलाया। एसीपी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि मोहर्रम से पूर्व सभी अड़चनों को दूर किया जाएगा और जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है।