चौबेपुर पुलिस की बड़ी सफलता: ट्रैक्टर चोरी के तीन वांछित आरोपी गिरफ्तार, एक ट्रैक्टर बरामद
विशाल कुमार, चौबेपुर, वाराणसी

वाराणसी, 13 अगस्त 2025 — ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत चौबेपुर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग ट्रैक्टर चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक चोरी की ट्रैक्टर भी बरामद की है।
पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देशन और वरुणा जोन के नेतृत्व में, चौबेपुर पुलिस ने यह कार्रवाई मढनी अंडरपास के पास 13 अगस्त की रात करीब 2:40 बजे की। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संदीप राजभर (18 वर्ष), संदीप कुमार (21 वर्ष) — दोनों निवासी ग्राम नेवादा, थाना चौबेपुर के निवासी और विशाल सिंह उर्फ लोकी (28 वर्ष) — निवासी रामचरणपुर खैरा, थाना सैदपुर, जनपद गाजीपुर का निवासी के रूप में की गई।
चौबेपुर थाने में 11 जून और 3 अगस्त 2025 को सन्दहा बालू मंडी से ट्रैक्टर चोरी की दो अलग-अलग शिकायतें दर्ज हुई थीं। मामले की विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे चोरी की ट्रैक्टर को बेचने के इरादे से ले जा रहे थे।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना चौबेपुर अजीत कुमार वर्मा, उप निरीक्षक रोहित सिंह, अवधेश कुमार, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र यादव, रमाकांत यादव, कांस्टेबल अशोक यादव शामिल रहे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विधिक धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।