
चौबेपुर, वाराणसी। स्थानीय थाना क्षेत्र में छह माह की गर्भवती महिला के साथ दुष्कर्म की घटना में पुलिस ने दो और आरोपियों को हिरासत में लिया है। इस मामले में अब तक कुल छह आरोपी पकड़े जा चुके हैं।
शुक्रवार सुबह पुलिस ने संदहा चौराहे से सारनाथ जाने वाले मार्ग पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्रमोद पाल उर्फ गोलू पाल (22 वर्ष) और अंकित (20 वर्ष), दोनों शिवपुर और चौबेपुर थाना क्षेत्र के निवासी, के रूप में हुई है।
यह मामला 27 जून 2025 को तब प्रकाश में आया, जब पीड़िता के पिता ने शिकायत दर्ज की कि उनकी गर्भवती बेटी के साथ घर के बाहर दुष्कर्म हुआ। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की और अब तक चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इनमें 28 जून को नानक पाल उर्फ मोहित कुमार पाल और एक बाल अपचारी, 27 अगस्त को सौरभ यादव, और 28 अगस्त को एक अन्य बाल अपचारी शामिल हैं।
सैदपुर में 7 साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म, तीन बाल अपचारी गिरफ्तार
चौबेपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि इस संवेदनशील मामले की जांच निष्पक्ष रूप से वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई जारी है।
लोलार्क कुंड में उमड़ा आस्था का सैलाब, संतान सुख की कामना में हजारों ने लगाई डुबकी