चौबेपुर में लगा नेत्र जांच शिविर, 32 मोतियाबिंद मरीजों को मिलेगा निःशुल्क इलाज
विशाल कुमार, वाराणसी

वाराणसी (चौबेपुर): चौबेपुर क्षेत्र के भन्दहां कला, कैथी स्थित आशा ट्रस्ट केंद्र पर बुधवार को निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट और आर. जे. शंकरा आई हॉस्पिटल, वाराणसी के संयुक्त प्रयास से संपन्न हुआ।
शिविर में कुल 62 लोगों ने आंखों की जांच कराई। इनमें से 32 मरीजों में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई है। इन मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन, लेंस प्रत्यारोपण और चश्मा वितरण की सुविधा प्रदान की जाएगी। मरीजों को आवश्यक जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां गुरुवार को ऑपरेशन होंगे। ऑपरेशन के अगले दिन शुक्रवार को सभी मरीजों को अस्पताल की बस द्वारा वापस आशा ट्रस्ट केंद्र पहुंचाया जाएगा।
शिविर का संचालन आर. जे. शंकरा अस्पताल की सामुदायिक आउटरीच टीम ने किया, जिसका नेतृत्व राजा ने किया। टीम में नेत्र विशेषज्ञ राजित, नेत्र सहायक नीलू पाल, श्रेया, चन्दन और हरिशंकर शामिल रहे।
आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने जानकारी दी कि जिला अंधता निवारण समिति, आर. जे. शंकरा आई हॉस्पिटल और आशा ट्रस्ट के सहयोग से ऐसे निःशुल्क नेत्र शिविर हर माह के चौथे बुधवार को आयोजित किए जाएंगे। अगला शिविर 24 सितम्बर को लगेगा।
शिविर के सफल आयोजन में दीन दयाल सिंह, राजकुमार पटेल, ज्योति सिंह, रमेश प्रसाद, ब्रिजेश कुमार, और निकिता सहित कई अन्य कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा।