छिनैती की वारदात: बाइक सवार बदमाश युवक का मोबाइल छीनकर हुए फरार
ईलाज कराने आये देवगांव निवासी युवक के साथ सरेराह मोबाइल छिनैती की हुई घटना
आरिफ अंसारी
वाराणसी। कैंट थानांतर्गत अर्दली बाजार चौकी क्षेत्र के मकबूल आलम रोड पर बाइक सवार दो बदमाशों ने सरेराह झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया और फर्राटा भरते हुए फरार ही गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवगांव निवासी अतीकुर्रहमान अंसारी किसी का ईलाज कराने मकबूल आलम रोड पर स्थित सिटी नुरोलॉजी सेंटर आये हुए थे और सिरोना डाइग्नोस्टिक के सामने पैदल अस्पताल की तरफ जा रहे थे, उन्होंने जैसे ही बात करने के लिए मोबाइल निकाला ही था कि पीछे से बाइक सवार 2 बदमाश झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया और पुलिस लाइन चौराहे की तरफ भाग गए।
पीड़ित ने अर्दली बाजार चौकी पहुंचकर घटना की जानकारी देते हुए कार्यवाही की मांग की है। कमिश्नरेट वाराणसी में आये दिन झपट्टेमारी की घटना हो रही है, जो कि पुलिस के सामने चुनौती बनी हुई है। मामले की जानकारी पुलिस को दी जाती है, लेकिन ज्यादातर मामलों में कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। ज्यादातर मामलों में पुलिस द्वारा तहरीर बदलवाकर गुमशुदगी की तहरीर लेकर खानापूर्ति कर दी जाती है, कार्यवाई के अभाव में बदमाशों के हौसला बुलंद है। ऐसी घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।