“जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित होंगे”… पर की संदिग्ध मौत ने खड़ा किया सवाल
नवजात सुरक्षित, लेकिन मां के बिछड़ने से परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर

रिपोर्ट: राजकुमार बेनवंशी।
जफराबाद। सिरकोनी ब्लॉक के गोधना गांव की प्रधान अहाना सिंह (पत्नी अतुल सिंह) की शुक्रवार रात प्रसव के दौरान एक निजी नर्सिंग होम में मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
जानकारी के मुताबिक, प्रसव पीड़ा होने पर परिवारजन उन्हें शहर के एक निजी नर्सिंग होम ले गए। जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर पुत्र को जन्म दिलाया। नवजात पूरी तरह स्वस्थ है, लेकिन मां अहाना सिंह ऑपरेशन के बाद होश में नहीं आ सकीं और कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई।
परिजनों का कहना है कि ऑपरेशन के बाद से ही उनकी हालत लगातार बिगड़ती रही, लेकिन डॉक्टर स्थिति को संभाल नहीं पाए। वहीं गांव में लोग इस सवाल से विचलित हैं कि जब बच्चा पूरी तरह स्वस्थ पैदा हुआ तो आखिर मां की जान क्यों नहीं बचाई जा सकी।
प्रधान अहाना सिंह अपने पीछे चार साल के पुत्र और नवजात शिशु को छोड़ गईं। इस दर्दनाक हादसे से परिवार ही नहीं, पूरा गांव गहरे सदमे में है।