जन्मदिन पर खुद के मौत की तारीख की थी मुक़र्रर, छत से कूदा युवक, आत्महत्या बनी पहेली
आरिफ अंसारी
जन्मदिन के दिन मौत की तारीख की थी मुकर्रर, छत से कूद कर आत्महत्या बनी पहेली
अज्ञात परिस्थितियों में युवक ने वरुणा गार्डन की छत से कूद कर आत्महत्या कर ली है
वाराणसी। कैण्ट थाना क्षेत्र के सेंट्रल जेल रोड़ स्थित स्थित वरुणा गार्डन से एक ऐसी कहानी सामने आ रही है जिसको सुनकर आप दंग रह जाएंगे, वरुणा गार्डन में रहने वाला गणेश उपाध्याय के 19 वर्षीय पुत्र रणवीर उपाध्याय ने आज के ए ब्लॉक की बिल्डिंग की छत से कूद कर आत्महत्या कर ली।
हैरत वाली बात यह रही कि आत्महत्या से एक दिन पहले ही रणवीर ने आने सोशल मीडिया की साइट पर स्टेटस लागये था कि “Flex toh hai 19 sal ki Umar m maut” यानि 19 साल की उम्र में मौत, जिसकी देखकर उसके किसी दोस्त ने उसका मतलब पूछा तो उसने उसका जवाब देते हुए स्टेटस लगाया “इस चू&#*ये को कल लाइव आकर बताऊंगा की इसका क्या मतलब है”
मौत से पहले रणवीर ने अपने सोशल मीडिया पर ये वीडियो किया था पोस्ट…
प्राप्त जानकारी के अनुसार मौत से कुछ देर पहले सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर दोस्तों के साथ लाइव था रणवीर। घटना लगभग 3 बजे की बताई जा रही है, जब छत से कूद कर आत्महत्या कर ली।
सूचना मिलने पर एडीसीपी वरुणा टी सरवरण, एसीपी कैन्ट विदुश सक्सेना, थाना प्रभारी अजय राज वर्मा, प्रभारी कचहरी सौरभ पांडेय व स्थानीय क्राइम टीम ने मौके पर पहुंचे। परिवार व आस पड़ोस के लोगों से बैठ चितकर कर जानकारी लेने का प्रयास किया जा रहा है। फोरेंसिक टीम भी साक्ष्य जुटाने जे लिए मौके पर पहुँच कर जांच कर रही है।
मृत युवक की पहचान फ्लैट नंबर 501 Blok A वरुणा गार्डन निवासी श्री गणेश उपाध्याय पुत्र स्वर्गीय हरिशंकर उपाध्याय स्थाई निवासी प्लॉट नंबर 3 गुरुधाम कॉलोनी थाना भेलूपुर वाराणसी के इकलौते पुत्र रणवीर उपाध्याय उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई।