जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले के विरोध में सैदपुर में पाकिस्तान का पुतला फूंका, लगाए गए नारे

ख़बर: आकाश पाण्डेय, गाज़ीपुर
गाजीपुर/सैदपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की हत्या के विरोध में आज भाजपा विधानसभा सैदपुर के नेतृत्व में भारी आक्रोश देखने को मिला। सैदपुर तहसील गेट पर प्रदर्शन कर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया और “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के जोरदार नारे लगाए गए।
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने पुतले की जूते-चप्पलों से पिटाई भी की, और पाकिस्तान की कायराना हरकतों की कड़ी निंदा की।
इस अवसर पर भाजपा के कई प्रमुख नेता मौजूद रहे, जिनमें विधानसभा संयोजक नरेंद्र पाठक, पूर्व विधायक भोनू राम सोनकर, मंडल महामंत्री सुधीर पाटिल, रजनीकांत पांडेय, पूर्व जिला उपाध्यक्ष रघुवंश पप्पू, हरिनारायण पाण्डेय, कमलेश सिंह पिंटू, मंडल अध्यक्ष सैदपुर पूर्वी विजय यादव, देवकली मंडल अध्यक्ष अखिलेश कुशवाहा, महामंत्री प्रिंस कुशवाहा, अनिल पाण्डेय, प्रेमशंकर सिंह, धनंजय चौबे, कमलेश पाण्डेय, अमला सोनकर, अनिल श्रीवास्तव, राजेश जायसवाल, संजय सिंह राजपूत, अखिलेश मौर्या, अमित सिंह, पवन सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नेताओं ने कहा कि पाकिस्तान की सरपरस्ती में पल रहे आतंकवाद का भारत मुंहतोड़ जवाब देगा।
प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।