Varanasi
जातिगत जनगणना की तारीख घोषित करने की माँग तेज, जन अधिकार पार्टी ने राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन
हर सोमवार ज्ञापन भेज रही पार्टी, भारत सरकार ने सिद्धांततः मानी माँग, अब तारीख तय करने की अपील

रिपोर्ट: वीरेंद्र पटेल
वाराणसी। जातिगत जनगणना की माँग को लेकर जन अधिकार पार्टी ने एक बार फिर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है। पार्टी की ओर से जिलाधिकारी वाराणसी के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में राष्ट्रपति से आग्रह किया गया है कि वे भारत सरकार को जाति जनगणना की तारीख और समय सीमा घोषित करने का निर्देश दें।

ज्ञापन में बताया गया है कि जन अधिकार पार्टी लम्बे समय से हर सोमवार को सभी जिलों से यह ज्ञापन भेजती आ रही है। पार्टी का कहना है कि सरकार ने इस माँग को सिद्धांततः स्वीकार कर लिया है, जिसके लिए उन्होंने भारत सरकार और महामहिम राष्ट्रपति का आभार जताया है।
पार्टी ने अब मांग की है कि इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए सरकार जल्द से जल्द इसकी तिथि और कार्य योजना घोषित करे, जिससे देशभर में यह जनगणना समयबद्ध रूप से पूरी की जा सके।