जामुन तोड़ते वक्त हाई वोल्टेज तार की चपेट में आई बालिका, वाराणसी रेफर

रिपोर्ट: आकाश पाण्डेय।
गाजीपुर। सैदपुर नगर के सादात रोड स्थित सिंचाई विभाग कॉलोनी में बुधवार दोपहर उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक 12 वर्षीय बालिका जामुन तोड़ते समय हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गई। बालिका को गंभीर रूप से झुलसी हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया।
घटना नगर के वार्ड संख्या पांच की रहने वाली संध्या चौहान पुत्री विनोद चौहान के साथ हुई, जो अपनी सहेलियों के साथ कॉलोनी परिसर में जामुन तोड़ रही थी। इसी दौरान पेड़ के बीच से गुजरे 11 हजार वोल्टेज के विद्युत तार से उसका संपर्क हो गया, जिससे वह झुलस गई।
इलाके के लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों के अनुसार बालिका की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों में विद्युत विभाग की लापरवाही को लेकर नाराजगी भी देखी गई।