जारी खनन का खेल, प्रशासन फेल! खनन माफिया सक्रिय, जिम्मेदार कौन?

रिपोर्ट: अंकित मिश्रा
खानपुर।।थानाक्षेत्र में इन दिनों खनन माफिया सक्रिय हो गये हैं, और मिट्टी खनन का काम बिल्कुल आसानी से खनन माफिया करने में लग गये। वही सूचना के बाद भी स्थानीय पुलिस को जु तक नही रेंगती हैं। थानाक्षेत्र में चल रहे अवैध मिट्टी खनन का खेल नहीं रुक रहा है।क्षेत्र के कई इलाकों में बेरोकटोक मिट्टी खनन दिन रात कराने में खनन माफिया लगे हुए हैं। मामले की जानकारी होने के बावजूद विभागीय अधिकारी के साथ साथ स्थानीय पुलिस कार्रवाई करने की बजाय चुप्पी साधे हुए हैं। इन दिनों खानपुर थानाक्षेत्र के रामपुर, अमेदा, अनौनी, भुजाहुआ, नुरुदीनपुर, पोखरामोड़, मौधा आदि क्षेत्रों में खनन माफिया धड़ल्ले से अवैध मिट्टी खनन करने में लगे हुए हैं।
नाबालिग ट्रैक्टर चालक से बढ़ता है हादसे का खतरा
खानपुर।।क्षेत्र में चल रहे अवैध मिट्टी खनन में शामिल ट्रैक्टर को ज्यादातर नाबालिग चालको के द्वारा ही चलाया जा रहा है। जिससे हादसे का खतरा बना रहता है। बितेदिनों खनन में शामिल ट्रैक्टर की चपेट में आने से ही एक मासूम सहित एक अधेड़ की मौत हो गई। जिसके बाद भी स्थानीय प्रशासन के द्वारा नाबालिग ट्रैक्टर चालको पर कोई कार्यवाही नही की गई। जिससे इनका मनोबल बढ़ता जा रहा है।
मोटी रकम देकर होती हैं, बेखौफ खनन
खानपुर।। क्षेत्र में चल रहे अवैध मिट्टी खनन को स्थानीय पुलिस रोकने में असफल है, और इसीलिए इसपर कार्यवाही करने में चूक रही है। वही स्थानीय लोगों का कहना है कि खनन माफियाओ का सेटिंग्स बना रहता है और यह पाँच से दस हजार रुपये महीने का देकर खनन आसानी से कर लेते हैं। और प्रशासन द्वारा कार्यवाही के नाम पर जीरो रहता है। कभी कभी दबाव पड़ने पर अधिकारी खानापूर्ति करते हुए छापेमारी कर दो चार ट्रैक्टर को पकड़ कर सीज कर देते हैं, फिर शांत बैठ जाते हैं। ऐसे में खनन माफियाओं का हौसला बढ़ जाता है और वह फिर मिट्टी खनन शुरू करा देते हैं। क्षेत्रीय ग्रामीणों की माने तो अधिकारियों का बड़े बड़े माफियाओं के गिरेबान तक हाथ बढ़ाने पर उनको आंच जैसा लगता है।।