
धर्मेन्द्र कुमार, चन्दौली
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली पुलिस व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में जीम संचालक अरविंद यादव की हत्या के मामले में फरार चल रहे दो इनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उनके पास से 10 अवैध असलहे और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में रोशन यादव (22 वर्ष), निवासी ग्राम नसीरपुर, थाना मोहम्मदाबाद, जनपद गाजीपुर व रोहित यादव (26 वर्ष), निवासी जगतगंज, थाना चेतगंज, वाराणसी शामिल हैं। दोनों पर ₹50-50 हजार का इनाम घोषित था।
मुगलसराय कोतवाली प्रभारी गगन राज व सर्विलांस प्रभारी आशीष मिश्रा चाकिया तिराहे पर मौजूद थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों आरोपी रेलवे लाइन के रास्ते मानसरोवर पोखरे की ओर जा रहे हैं और उनके पास अवैध हथियार हैं। सूचना के आधार पर देर रात पुलिस ने जीटीआर ब्रिज के पास घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ़्तार बदमाशों की तलाशी के दौरान उनके बैग से 7 पिस्टल (.32 बोर), 7 जिंदा कारतूस (.32 बोर), 3 देसी तमंचा (315 बोर) व 3 जिंदा कारतूस (315 बोर) बरामद हुए।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा की गई पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर ग्राम धरना निवासी जीम संचालक अरविंद यादव की गोली मारकर हत्या की थी। हत्या के बाद वे फरार हो गए थे और अब पुनः अवैध असलहा की खरीद-फरोख्त के इरादे से लौटे थे।
रोहित यादव ने बताया कि उसकी रोशन यादव से दोस्ती काशी विद्यापीठ में पढ़ाई के दौरान हुई थी। दोनों 2022 में बनारस जिले में ट्रक लूट व चालक-खलासी की हत्या के आरोप में जेल गए थे। वहीं उनकी मुलाकात ब्रजेश यादव उर्फ बाबा यादव (निवासी सिकटिया, थाना अलीनगर) से हुई। जेल से बाहर आने के बाद वे ब्रजेश के साथ मिलकर अवैध हथियारों की तस्करी करने लगे। अरविंद यादव की हत्या भी ब्रजेश यादव के कहने पर की गई थी।
उल्लेखनीय है कि इस हत्याकांड में अब तक कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।