Ghazipur

जी बी इंटरनेशनल स्कूल के मेधावियों ने बोर्ड परीक्षा में लहराया सफलता का परचम

दसवीं व बारहवीं के परिणाम में विद्यार्थियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन, जिले में विद्यालय का बढ़ा मान

आकाश पाण्डेय, गाज़ीपुर

गाजीपुर। मंगलवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा घोषित दसवीं और बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में जी बी इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने माता-पिता और विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। छात्रों की इस सफलता पर पूरे विद्यालय में हर्ष का माहौल रहा।

नब्बे प्रतिशत रहा विद्यालय का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत

विद्यालय के प्रधानाचार्य ए. के. बरतरिया ने बताया कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में विद्यालय का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 90% रहा, जो जिले के औसत 80% से कहीं अधिक है। उन्होंने विद्यार्थियों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

दसवीं में नेहा यादव अव्वल, दिव्यांशी व पवन रहे दूसरे व तीसरे स्थान पर

दसवीं कक्षा के कक्षा अध्यापक सर्वानंद मिश्र ने बताया कि नेहा यादव ने 95.8% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दिव्यांशी यादव ने 90% अंकों के साथ दूसरा, पवन यादव ने 89.5% अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा संतशरण जायसवाल (85%) और कृतिका जायसवाल (84%) ने क्रमश: चौथा और पांचवां स्थान प्राप्त किया।

बारहवीं में तीनों स्ट्रीम से उत्कृष्ट प्रदर्शन

उप प्रधानाचार्य एवं फिजिक्स के वरिष्ठ अध्यापक किशन पांडेय ने बताया कि विद्यालय के छात्रों ने गणित, बायोलॉजी और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।

विकास मौर्या (88.6%) गणित वर्ग में अव्वल, सिमरन (88.2%) दूसरे, अंकित विश्वकर्मा (86.8%) तीसरे स्थान पर रहे, ज़ीनत खानदेवांश सिंह ने 84.6% के साथ संयुक्त रूप से चौथा, सक्षम पांडेय और श्रुति यादव ने 81% अंकों के साथ पांचवां स्थान प्राप्त किया।

गणित में विकास मौर्या, बायोलॉजी में अंकित विश्वकर्मा और कॉमर्स में ज़ीनत खान अपने-अपने वर्ग में टॉपर रहे।

बालिकाओं का प्रदर्शन रहा बालकों से बेहतर

इस वर्ष बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 93% रहा, जबकि बालकों का 87%, जो यह दर्शाता है कि छात्राओं ने इस बार बेहतर प्रदर्शन किया।

विद्यालय प्रबंधन ने दी शुभकामनाएं

विद्यालय के प्रबंधक सौम्य प्रकाश बरनवाल ने कहा कि यह सफलता विद्यालय के अनुशासित वातावरण, कुशल शिक्षकों और विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है।
निदेशक प्रियंका बरनवाल ने कहा कि इस बार के परिणामों में यह बात विशेष रूप से सामने आई कि जिन विद्यार्थियों ने कोचिंग की बजाय विद्यालय की पढ़ाई व स्वाध्याय पर ध्यान दिया, उनका प्रदर्शन बेहतर रहा।

विद्यालय में हुआ मेधावियों का स्वागत

सभी मेधावियों को विद्यालय परिसर में मिठाई खिलाकर और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सभी शिक्षकों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर अभिषेक पांडेय, साजदा खान, धनेश्वर यादव, बी पी सिंह, सर्वानंद मिश्र, सौरभ यादव तथा समस्त अध्यापक-अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button