
रिपोर्ट: मो० आरिफ़ अंसारी
वाराणसी, 14 जुलाई 2025। वाराणसी कमिश्नरेट के चेतगंज थानांतर्गत जुआ और सट्टा बड़े पैमाने पर हो रहा है, जिसके खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता शुभम सेठ उर्फ गोलू लगातार आवाज़ उठा रहे हैं, इनकी आवाज़ को दबाने के लिए बीती रात उन पर उस वक्त जानलेवा हमला किया गया जब वह घर लौट रहें थे। हमले के पीछे क्षेत्र के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर किशन विश्वास का नाम सामने आ रहा है, जिसने कथित रूप से शुभम को जान से मारने की धमकी भी दी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेनपुरा, चेतगंज निवासी शुभम सेठ उर्फ गोलू एक समाजसेवी हैं जो कैंसर पीड़ित गरीबों की सहायता में सक्रिय रूप से जुड़े हैं। उन्होंने चेतगंज थाना क्षेत्र के व्हाट्सएप ग्रुप “पीएस चेतगंज डीवी बीएनएस” में एक अखबार की कटिंग साझा की थी, जिसमें जुआ खेलने वालों पर पुलिस कार्रवाई की खबर थी। इसी पोस्ट से नाराज़ होकर हिस्ट्रीशीटर किशन विश्वास ने उन्हें धमकी दी:
“ज्यादा फैंटम मत बन, कोई थाना पुलिस बचा न पाई।”
रात में हुआ हमला, पुलिस पर मदद न करने का आरोप
घटना 13 जुलाई की रात लगभग 12 बजे की है, जब शुभम काम से लौट कर अपने मकान के नीचे खड़े थे। तभी दो अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचे और उन्हें गालियां देते हुए हमला कर दिया। मारपीट करते हुए उन्होंने कहा:
“किशन ने कहा था उड़ मत, लेकिन तुम्हारा दिमाग ठिकाने नहीं आया।”
शुभम किसी तरह जान बचाकर पास ही खड़े डायल 112 की पुलिस जीप की ओर भागे और सहायता मांगी, लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उल्टे उन्हें डांट कर भगा दिया। बाद में उन्होंने थाना चेतगंज में शिकायत दी, लेकिन वहां से भी कोई सहायता नहीं मिली।
पुलिस आयुक्त से न्याय की गुहार
थक-हारकर शुभम सेठ ने अब वाराणसी पुलिस आयुक्त को एक लिखित प्रार्थना पत्र सौंपकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और संबंधित अपराधियों के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने यह भी आग्रह किया है कि पुलिसकर्मियों की लापरवाही की जांच कर उन पर भी कार्रवाई की जाए।