जौनपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: बस पलटने से 4 की मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल

रिपोर्ट: राजकुमार बेनवंशी।
जौनपुर। जिले के बक्सा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा एक प्राइवेट बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बदलापुर से जौनपुर शहर की ओर आ रही बस की स्टेयरिंग अचानक फेल हो गई, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा और बस लखउवा हाईवे पर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि यात्रियों को बस से बाहर निकालने में स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
हादसे की सूचना मिलते ही बक्सा थाना पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस व ग्रामीणों की मदद से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल और आसपास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया। कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया है।