ज्ञानवापी मस्ज़िद प्रकरण: अंजुमन इंतजामिया कमेटी ने पत्र जारी कर किया देशव्यापी बंद का एलान, हाई एलर्ट पर बनारस

दक्षिणी तहखाने में पूजा-पाठ के एक तरफे फैसले के विरोध में मुफ़्ती बातिन नोमानी के किया मुस्लिम समाज से शांतिपूर्वक बन्द का एलान

~ वाराणसी ज्ञानवापी मामले में व्यास जी के तहखाने में पूजा पाठ मामला के एक तरफे फैसले से नाराज मुस्लिम समाज ने बनारस बंद का किया एलान

~ बनारस में शुक्रवार को मुस्लिम इलाकों में बंद रहेंगी दुकानें

~ मुफ्ती-ए-बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी ने देश भर में शुक्रवार के दिन शांतिपूर्वक जुमे की नमाज पढ़ने की अपील

~ अंजुमन इंतजामिया कमेटी के बंद के एलान से पुलिस ने मुस्लिम इलाकों में बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था

 

वाराणसी: जिला जज अदालत के द्वारा ज्ञानवापी मस्जिद के दक्षिणी तहखाने में व्यास परिवार को पूजा करने की अनुमति दिए जाने के बाद जिला प्रशासन द्वारा आनन-फानन में देर रात बैरिकेटिंग काट कर पूजा-पाठ व आरती शुरू कराये जाने से नाराज मुस्लिम समुदाय के जिम्मेदार लोग और मस्जिद कमेटी ने एक बैठक की। बैठक के बाद बनारस शहर के मुफ्ती-ए-बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी ने देशभर के मुसलमानों से शुक्रवार को बंद का ऐलान करने का आह्वान किया है।

IMG 20240202 WA0000

मुस्लिम समाज से बन्द का किया आह्वान
बैठक के बाद मुफ्ती-ए-बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी ने पत्र जारी कर कहा कि ‘जैसा कि आप हज़रात के इल्म में आ चुका है कि जिला जज वाराणसी के फैसले की बुनियाद पर जिला इन्तिज़ामिया ने आनन फानन में जामे मस्जिद ज्ञानवापी, बनारस के दक्षिणी तहखाने में पूजा-पाठ का इन्तिज़ाम करा दिया है और वहां पूजा-पाठ शुरू भी हो गई है।
इस सूरते हाल के पेशे नज़र अंजुमन इन्तिजामिया मसाजिद, उलमा व सरबराहाने कौम और मोअज़्ज़िीने शहर के मुश्तरका इज्तिमा में हस्बे जैल फैसला लिया गया है।

बनारस के साथ-साथ पूरे देश में मुस्लिम इलाकों में बन्द रहेंगी दुकाने
उन्होंने बंद का अपील करते हुए तमाम मुसलमान से आग्रह किया कि बतारीख 2 फरवरी 2024 बरोज़ जुमा पुर अम्न तरीके से जुम्ला कारोबार और दुकानों को बन्द रखा जाएगा और नमाज़े जुमा से नमाज़े अस्र तक दुआओं और इस्तिगफार में मसरूफ रहा जाए। नीज़ जुम्ला मुसलमानाने हिन्द से भी गुज़ारिश की जाती है कि अपने अपने शहरों और अलाकों में खुसूसी दुआओं का एहतेमाम करें।
बन्दी के सिलसिले में सभी को यह हिदायत की जाती है कि पूरे तौर पर अम्नोअमान को बरकरार रखा जाए और बिला वजह कहीं आने जाने से परहेज किया जाए। अइम्मए जुमा अपने ख़िताब में बतौरे खास इस अम्र पर तवज्जुह दिलाएं।

शुक्रवार को शांतिपूर्वक जुमे की नमाज पढ़ने की अपील
तमाम लोगों को यह भी हिदायत की जाती है कि नमाज़े जुमा अदा करने का जहां भी जिसका मामूल रहा हो वहीं पर नमाज़ अदा करें।
बुनकर बिरादराना तन्ज़ीमों के सरबराहान और दीगर अलाकों (दालमण्डी, नई सड़क, नदेसर, अर्दली बाज़ार वगैरह) के ज़िम्मेदार हज़ात इस अपील को पुर अम्न और मुअस्सिर तरीके से अवाम तक पहुँचाएं।

खवातीन घरों में रहकर दुआ व इस्तिगफार का एहतेमाम करें। शादी ब्याह और दीगर तक्रीबात को सादगी के साथ मुन्अकिद किया जाए।

पूजा-पाठ व मस्जिद के नाम नाम पर अराजक तत्वों द्वारा जबरदस्ती मंदिर का स्टिकर लगाए जाने से नाराज मुस्लिम समाज के इस बन्द के एलान को देखते हुए मुस्लिम इलाकों में पुलिस प्रशासन के द्वारा कड़ा इंतेजाम किया गया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button