टूटेगा गर्मी का सारा रिकॉर्ड, सावधान रहें और सुरक्षित
Mohd Arif Ansari
अगले 48 घंटों में हीट वेव से तड़प उठेगा पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश।
लखनऊ (उत्तर प्रदेश)। भीषण गर्मी के चलते वाराणसी में होगी भीषण तपिश, वहीँ प्रयागराज, मिर्ज़ापुर, सोनभद्र सहित औरैईया इत्यादि शहर रिकॉर्ड तोड़ तपिश का सामना करेंगे। मौसम विभाग ने सबको सचेत करते हुए एडवाइजरी जारी किया है कि अगले 48 घंटे अनावश्यक ना निकले। घर से बाहर छोटे बच्चों एवं बुज़ुर्ग लोगों का रखे ख्याल। पानी का अत्यधिक सेवन करें। यदि घर से बाहर निकले तो सूती कपड़े से मुँह ढक कर फुल शर्ट पहने महिलाएं सूती सूट का प्रयोग करें नशा की वस्तुओं से दूर रहें शीतल पेय इस्तेमाल करें।
अगले 48 घंटे के दौरान आगरा, औरैया, बांदा, भदोही, चंदौली, चित्रकूट, इटावा, फतेहपुर, फिरोजाबाद, हमीरपुर, जालौन, जौनपुर, झांसी, कानपुर कौशाम्बी, ललितपुर, महोबा, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, सोनभद्र, वाराणसी के अधिकांश हिस्सों में भीषण गर्मी की स्थिति रहने की संभावना है।