ट्रैक्टर पलटने से 18 वर्षीय चालक की मौत, परिजनों ने कहा– नहीं चाहिए कार्रवाई
अवैध मिट्टी खनन बना जानलेवा, अधिकारियों की चुप्पी पर ग्रामीणों में रोष

राहुल पटेल, गाज़ीपुर
गाजीपुर (भांवरकोल): जिले के भांवरकोल थाना क्षेत्र अंतर्गत जलालपुर गांव के रहने वाले 18 वर्षीय युवक मोहित यादव की मिट्टी लदे ट्रैक्टर के पलटने से मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार देर रात उस समय हुआ जब मोहित ट्रैक्टर से मिट्टी लादकर पखनपुरा सिवान से पखनपुरा गांव की ओर जा रहा था। अचानक झपकी आने से ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया और मोहित उसके नीचे दब गया। मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना पर जब शव घर पहुंचा, तो परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के बड़े भाई शिवकुमार यादव ने मच्छटी चौकी इंचार्ज श्याम सिंह को तहरीर देकर हादसे की पुष्टि की और यह भी कहा कि इसमें किसी की कोई गलती नहीं है, और उन्हें कोई कार्रवाई नहीं चाहिए। परिवार ने सुबह ही शव का दाह संस्कार कर दिया।
अवैध मिट्टी खनन से जुड़ी है मौत की पृष्ठभूमि?
मोहित यादव मुरकी अगाध गांव के निवासी मिश्री यादव का ट्रैक्टर चलाकर परिवार का पालन कर रहा था। घटना ने उस अवैध मिट्टी खनन की ओर फिर से ध्यान खींचा है, जो क्षेत्र में बिना रोकटोक जारी है। पखनपुरा गांव और इर्दगिर्द की करीब 1800 विगहे जमीन को सरकारी अधिग्रहण के बाद क्रय-विक्रय और उपयोग से प्रतिबंधित किया गया है, लेकिन उसके बावजूद बड़े पैमाने पर मिट्टी की खुदाई और बिक्री हो रही है।
प्रशासन मौन, ग्रामीणों की नाराजगी बढ़ी
स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रैक्टर पलटने जैसी घटनाएं अवैध खनन और रात में ट्रैक्टर परिचालन की वजह से हो रही हैं। क्षेत्रीय जनता ने इस अवैध कारोबार पर कड़ी रोक लगाने की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की निगरानी और हस्तक्षेप की कमी से ऐसे खतरनाक काम बिना किसी डर के किए जा रहे हैं।