डंफर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, पेट्रोल भराकर लौटते वक्त हादसा

रिपोर्ट: आकाश पाण्डेय।
गाजीपुर, सैदपुर। जिले के सैदपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में बुधवार दोपहर एक डंफर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया।
मृतक की पहचान मखदुमपुर गांव निवासी विकास कुमार (19 वर्ष) पुत्र विंध्याचल राम के रूप में हुई है। वह दोपहर में बाइक से जगदीशपुर के एक पेट्रोल पंप पर ईंधन भरवाने गया था। जैसे ही पेट्रोल भरवाकर वह पंप से निकला, उसी दौरान बहरियाबाद की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार डंफर ने उसे टक्कर मार दी।
सिर में गंभीर चोट, रास्ते में तोड़ा दम
हादसे में विकास के सिर में गहरी चोट आई। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए उसे वाराणसी रेफर कर दिया। लेकिन उमरहा के पास रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
आरोपी डंफर की पहचान, तहरीर का इंतजार
मामले पर कोटवा चौकी प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे में शामिल डंफर की पहचान कर ली गई है। शव का पोस्टमार्टम वाराणसी में कराया जा रहा है। पीड़ित परिवार की ओर से तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।