डकैतों का एलान: 10 दिनों में लूट लेंगें पूरा गांव, पेड़ पर पोस्टर लगाकर दी धमकी, गांव वालों में खौफ
बस्ती के छपिया लुटवाना गांव में डाकू गैंग से खौफ, रात भर जग रहे लोग
बस्ती (उत्तर प्रदेश): बस्ती में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया जहां पेड़ पर पोस्टर लगाकर डकैतों ने खुलेआम चुनौती देते हुए कहा है कि आने वाले 10 दिनों में डकैती डालेंगे।
पेड़ पर लगे पोस्टर में चेतावनी देते हुए लिखा है कि
“छपिया लुटावन गांव में आने वाले 10 दिनों के अंदर हमसब अपने गैंग के साथ बहुत भयानक डाका डालेंगे, तुम सब लोग कितना जागोगे रात में यह सभी गांव वालो के लिए चेतावनी है, आने वाले 10 दिनो में छपिया लुटावन गाव के कुछ चुनिंदा घरो में हमारी टीम के द्वार भयानक लूटपाट किया जाएगा। तुम सब के अंदर जितनी ताकत हो लगा लो लेकिन हम तुम्हारे गांव को लूट कर ही रहेंगे।
नोट- डाका गांव के कुछ चुनिंदा घरो में ही डाला जाएगा”
पोस्टर के बाद, गांववालों में दहशत का माहौल छाया हुआ है और पुलिस ने पोस्टर लगाने वाले शख्स की तलाश कर राहज है। यह पूरा मामला मुंडेरवा थाना के अंतर्गत ग्राम सभा छपिया लुटावन का है, इसको लेकर चर्चा का बाजार गर्म है।