Lucknow

ड्रोन से बदलेगी खेती की तस्वीर: यूपी में हाईटेक खेती की शुरुआत, कम समय में ज्यादा लाभ

~ हाईटेक बने यूपी के किसान, राजधानी समेत 6 जिलों में उच्च क्षमता वाले ड्रोन से शुरू हुई फसलों की सुरक्षा

~ यूपी में ड्रोन से फसल सुरक्षा की नई शुरुआत, राज्यभर में तकनीकी कृषि को मिलेगा बढ़ावा

~ एक घंटे के भीतर बारह एकड़ तक क्षेत्र ड्रोन कर रहे कवर, नौ प्रोजेक्ट तैयार

~ गोरखपुर, बहराइच और मुजफ्फरनगर में दो-दो, लखनऊ, गाजियाबाद और कानपुर नगर में एक एक ड्रोन प्रोजेक्ट

~ किसानों को वैज्ञानिक कृषि पद्धतियों से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम

~ नैनो यूरिया और पेस्टिसाइड का शुरू किया जा रहा छिड़काव

~ ड्रोन के जरिए किसानों को दी जा रही टेक्निकल जानकारी, बाकी जिलों में भी जल्द होगी शुरुआत

~ योगी सरकार ड्रोन के माध्यम से कीटनाशकों का छिड़काव और फसलों की निगरानी करेगी

~ आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास और एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के जरिए नए प्रयोग

~ फसल उत्पादन में होगी वृद्धि, किसानों की कमाई दोगुना करने की तैयारी

 

लखनऊ, 18 जून: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने और कृषि क्षेत्र को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक और बड़ी पहल की है। अब राज्य के किसान ड्रोन तकनीक के जरिए फसल सुरक्षा कर रहे हैं। राजधानी लखनऊ सहित छह जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत ड्रोन से नैनो यूरिया और कीटनाशकों का छिड़काव शुरू कर दिया गया है।

इस तकनीक की मदद से महज एक घंटे में तीन से बारह एकड़ क्षेत्र में प्रभावी ढंग से छिड़काव संभव हो पा रहा है। इससे फसल उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ किसानों को कम समय में अधिक मुनाफा मिल सकेगा। यह पहल आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना और एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (एआईएफ) के अंतर्गत चलाई जा रही है।

9 जिलों में शुरू हुए ड्रोन प्रोजेक्ट

फिलहाल प्रदेश में कुल नौ ड्रोन प्रोजेक्ट चालू किए गए हैं। गोरखपुर, बहराइच और मुजफ्फरनगर में दो-दो तथा लखनऊ, गाजियाबाद और कानपुर नगर में एक-एक प्रोजेक्ट शुरू हुआ है। इन जिलों में किसानों को ड्रोन संचालन के साथ-साथ आधुनिक कृषि तकनीकों का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है, ताकि वे समय के साथ आगे बढ़ सकें।

आधुनिक तकनीक से फसल पर सटीक छिड़काव

ड्रोन तकनीक से फसलों पर नैनो यूरिया और कीटनाशकों का न केवल सटीक छिड़काव संभव हो पा रहा है, बल्कि यह परंपरागत तरीकों की तुलना में तेज और अधिक प्रभावशाली भी है। एक घंटे में 12 एकड़ तक का क्षेत्र कवर किया जा रहा है, जिससे श्रम और समय दोनों की बचत हो रही है।

कृषि क्षेत्र को मिलेगी नई दिशा

ड्रोन आधारित यह परियोजना केवल एक तकनीकी बदलाव नहीं, बल्कि यूपी में स्मार्ट एग्रीकल्चर की ओर बढ़ता हुआ एक ठोस कदम है। आने वाले समय में यह पहल प्रदेशभर के किसानों के लिए वरदान साबित हो सकती है। वैज्ञानिक दृष्टिकोण से संचालित इस नवाचार से खेती लाभकारी और टिकाऊ बनने की ओर अग्रसर है।

योगी सरकार की यह रणनीति न केवल कृषि क्षेत्र में क्रांति ला सकती है, बल्कि प्रदेश के ग्रामीण विकास और किसानों की समृद्धि में भी अहम भूमिका निभा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button