तीसरे दिन मिला गंगा में डूबे किशोर का शव, पीपापुल के पास दिखा, परिजनों में मचा कोहराम

रिपोर्ट: राहुल पटेल, गाजीपुर
गाजीपुर, मुहम्मदाबाद। गंगा नदी में डूबे किशोर की तलाश आखिरकार तीसरे दिन समाप्त हुई, लेकिन यह इंतज़ार एक बेहद दर्दनाक मोड़ पर आकर खत्म हुआ। मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के बच्छलपुर गंगा घाट पर रविवार शाम 4 बजे स्नान के दौरान लापता हुए किशोर का शव मंगलवार को पीपापुल के पास पानी में उतराया मिला। शव की खबर मिलते ही परिजन बदहवास हो गए और मौके पर चीत्कार मच गया।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे। मंगलवार को विशेष रूप से गोरखपुर से आई एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम ने किशोर की तलाश में गंगा के किनारे-किनारे गहन सर्च ऑपरेशन चलाया था, लेकिन पूरे दिन कोशिशों के बावजूद सफलता नहीं मिली थी।
बाद में देर शाम स्थानीय ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से किशोर का शव पीपापुल के पास देखा गया। शव बाहर निकाले जाने के बाद स्थिति और भी गमगीन हो गई।
प्रशासन रहा सक्रिय
मंगलवार को स्वयं उपजिलाधिकारी डॉ. हर्षिता तिवारी मौके पर पहुंचीं और सर्च ऑपरेशन का जायज़ा लेते हुए मातहत अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए थे। देर शाम तक नायब तहसीलदार भगवान पांडेय राजस्व कर्मियों के साथ घटनास्थल पर डटे रहे।
पुलिस ने शुरू की कानूनी प्रक्रिया
मामले की पुष्टि करते हुए उप निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कार्रवाई पूरी की गई है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
यह घटना न सिर्फ एक परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है, बल्कि उन सभी के लिए चेतावनी भी है जो गर्मी में नदी में स्नान करने जाते हैं, खासकर बिना सुरक्षा इंतज़ाम के।