“तेज़ रफ्तार ने छीना इकलौता बेटा: बहन की शादी से पहले घर में पसरा मातम
फोन कॉल पर रुकी बाइक... अगले ही पल ट्रक ने ले ली जान, पुलिस तलाश रही चालक

रिपोर्ट: राजकुमार बेनवंशी
जौनपुर के केराकत थाना क्षेत्र में बीती रात दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया।
नाऊपुर गांव निवासी विनय कुमार सिंह (32) की एक तेज़ रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसा थानागद्दी चौराहे के पास हुआ, जब विनय अपने दोस्त सर्वेश सिंह के साथ बाइक से लौट रहे थे।
रास्ते में विनय का एक फोन आया, जिसके चलते उन्होंने बाइक रोकी और बात करने लगे। ठीक उसी वक्त पीछे से आई एक बेकाबू ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक का पिछला पहिया लगते ही विनय ज़मीन पर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उनके दोस्त सर्वेश बाल-बाल बच गए।
घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर उसकी पहचान में जुटी है।
विनय दिल्ली में नौकरी करते थे और अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। वे अपनी बहन की शादी के लिए घर आए थे, जो 18 अप्रैल को तय थी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस खबर से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है—जहां शादी की तैयारियां चल रही थीं, अब वहां मातम पसरा है।