तेज आंधी में चलती बाइक पर गिरा पेड़, युवक गंभीर रूप से घायल
गौराबादशाहपुर में बड़ा हादसा, 108 एम्बुलेंस से घायल को जिला अस्पताल भेजा गया

रिपोर्ट: राजकुमार बेनवंशी
जौनपुर/गौराबादशाहपुर। रविवार सुबह तेज आंधी-तूफान और बारिश ने जिले के धर्मपुर गांव में एक बड़ा हादसा कर दिया। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में सड़क से गुजर रहे एक युवक के ऊपर अचानक पेड़ गिर गया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना के समय मौसम बेहद खराब हो चुका था और तेज हवाएं चल रही थीं। युवक जब अपनी बाइक से किसी काम से जा रहा था, तभी रास्ते में एक पुराना और कमजोर पेड़ तेज आंधी के झोंके में टूटकर उसके ऊपर गिर पड़ा।
हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोग तुरंत पहुंचे और पेड़ के नीचे दबे घायल युवक को बाहर निकाला। 108 एम्बुलेंस को सूचना दी गई और घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस को भी सूचना दी गई और गौराबादशाहपुर थाने की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में ऐसे कई पुराने और जर्जर पेड़ हैं, जो कभी भी हादसे की वजह बन सकते हैं। लोगों ने प्रशासन से इन पेड़ों की जल्द छंटाई कराने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।