तेज रफ्तार का कहर: डिवाइडर पार कर टकराई कार, मां की मौत, बेटा-बेटी समेत नौ घायल

रिपोर्ट: आकाश पाण्डेय।
गाजीपुर। वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर सैदपुर थाना क्षेत्र के महरूमपुर के पास शनिवार को तेज रफ्तार कार डिवाइडर पार कर सामने से आ रही दूसरी कार से भिड़ गई। हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके बेटे, बेटी और दो मासूम बच्चियों समेत कुल नौ लोग घायल हो गए। इनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें वाराणसी के लिए रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गाजीपुर के बुजुर्गा गांव निवासी जिशान अहमद (32) अपनी मां इकबाल जहां (70) को इलाज के लिए वाराणसी ले गया था। इलाज के बाद वह पड़ाव क्षेत्र स्थित अपनी बहन आतिया इकबाल (38) के घर गया, जहां से आतिया और उसकी दो बेटियां अल्फा (2) और नाबिया (4) को भी साथ लेकर वापस गाजीपुर लौट रहा था। महरूमपुर के पास तेज गति के कारण जिशान की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर गई और दूसरी लेन से आ रही एक कार से भीषण टक्कर हो गई।
हादसे में इकबाल जहां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जिशान, आतिया और दोनों बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया। दूसरी कार में सवार चार अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जो इलाज के लिए सीधे वाराणसी चले गए।
मृतका इकबाल जहां अपने पीछे पांच बेटे और चार बेटियों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए।