
आकाश पाण्डेय, गाज़ीपुर
गाजीपुर/सैदपुर, 10 अप्रैल 2025। सैदपुर विधानसभा क्षेत्र के तेतारपुर (गौरहट) गांव में गोमती नदी में डूबने से मासूम बच्चों की असामयिक मृत्यु ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। इस दुखद घटना की सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह ‘चंचल’ तुरंत मौके पर पहुंचे और शोक में डूबे परिवारों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
पीड़ितों को आर्थिक सहायता
माननीय एमएलसी ने दोनों प्रभावित परिवारों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि के चेक सौंपे। इस दौरान उन्होंने कहा, “यह अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई संभव नहीं, लेकिन सरकार की ओर से हर तरह की मदद का आश्वासन देता हूं।” यह सहायता राशि पीड़ितों के लिए संकट की इस घड़ी में एक छोटा सहारा बनेगी।
प्रशासन को त्वरित कार्रवाई के निर्देश
एमएलसी चंचल ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि आपदा राहत कोष से तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाए। साथ ही, पीड़ित परिवारों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राथमिकता पर दिलाने के लिए कदम उठाए जाएं। उनका कहना था कि इस दुखद समय में प्रशासन और सरकार का दायित्व है कि प्रभावितों को हरसंभव सहयोग मिले।
मौके पर क्षेत्रवासियों और अधिकारियों की रही मौजूदगी
इस दौरान अपर जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, नायब तहसीलदार, जल निगम (ग्रामीण) के अधिशासी अभियंता, बेसिक शिक्षा अधिकारी, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता, ग्राम प्रधान तेतारपुर, पंचायत सचिव सहित कई अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे। घटना से प्रभावित परिवारों के प्रति क्षेत्रवासियों ने भी गहरी संवेदना जताई।
शोक में डूबा तेतारपुर
यह हृदयविदारक घटना तेतारपुर गांव के लिए एक बड़ा झटका है। एमएलसी विशाल सिंह ‘चंचल’ की त्वरित पहल और संवेदनशीलता ने पीड़ितों को कुछ हद तक राहत देने का प्रयास किया है। क्षेत्र में इस घटना के बाद सुरक्षा और जागरूकता को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं।

खबर यह भी….
सोशल मीडिया पर आत्महत्या की पोस्ट, गाजीपुर पुलिस ने ऐसे बचाई जान