
ख़बर: नीरज सिंह
वाराणसी, 18 जुलाई 2025: कमिश्नरेट वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के अर्दली बाजार चौकी अंतर्गत विन्ध्यवासिनी नगर कॉलोनी गेट नंबर एक के पास स्थित प्रीतम कॉम्प्लेक्स में एक स्पा सेंटर की आड़ में महीनों से चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस अनैतिक गतिविधि का खुलासा एडीसीपी वरुणा नीतू कादयान के नेतृत्व में कैंट पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई के दौरान हुआ।
पुलिस टीम ने जब कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में स्थित स्पा सेंटर पर छापा मारा तो वहां से तीन युवतियों और दो युवकों को आपत्तिजनक हालत में हिरासत में लिया गया। इनमें से एक की पहचान पंकज चौबे के रूप में हुई है, जो पूर्व में लंका थाना क्षेत्र से भी इसी तरह के मामले में जेल जा चुका है। वहीं, स्पा सेंटर का मालिक और कुछ अन्य सहयोगी मौके से फरार हो गए।
सोशल मीडिया और ऑनलाइन बुकिंग के जरिए होता था संचालन
पुलिस के अनुसार, स्पा सेंटर में सोशल मीडिया के माध्यम से युवतियों की तस्वीरें ग्राहकों को भेजी जाती थीं और फिर ऑनलाइन बुकिंग की जाती थी। ग्राहक और संबंधित युवक-युवतियां घंटों के हिसाब से वहां आते-जाते थे। यह पूरी गतिविधि बेहद पेशेवर ढंग से संचालित की जा रही थी।
सटीक सूचना पर थाना कैन्ट पुलिस ने की छापेमारी
एसीपी कैंट नितिन तनेजा ने बताया कि पुलिस को लंबे समय से स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे अनैतिक धंधे की सूचनाएं मिल रही थीं। शुक्रवार को जब क्राइम ब्रांच के सिपाही सचिन मिश्रा ग्राहक बनकर अंदर पहुंचे, तो पुख्ता प्रमाण मिलने पर टीम ने छापा मारा। कार्रवाई के दौरान कई लोग मौके से भागने में सफल रहे, लेकिन पांच लोगों को हिरासत में लिया गया।
पुलिस ने पूरे नेटवर्क की शुरू की जांच
पुलिस ने फिलहाल सभी आरोपियों को कैंट थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है। आजाद प्रजापति नामक युवक को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस रैकेट से जुड़े और भी लोगों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी संभव है।
छापेमारी में ये अधिकारी रहे शामिल:
छापेमारी टीम में एडीसीपी वरुणा नीतू कादयान, एसीपी कैंट नितिन तनेजा, थाना प्रभारी कैंट शिवकांत मिश्रा, चौकी प्रभारी अर्दली बाजार आशुतोष त्रिपाठी, सचिन मिश्रा, अतुल पांडेय, आशीष मिश्रा, अखिलेश यादव शामिल रहें
पुलिस का कहना है कि इस तरह के मामलों में संलिप्त पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और शहर के अन्य क्षेत्रों में हो रहे अनैतिक कार्य के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।