थाना पवारा पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट: राजकुमार बेनवंशी
जौनपुर। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जौनपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना पवारा पुलिस ने शांति व्यवस्था को भंग करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर** के मार्गदर्शन में की गई।
गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों की पहचान बल्लू यादव और कल्लू यादव, दोनों पुत्र नन्हेलाल यादव, निवासी ग्राम उमरगंज, जनपद जौनपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को धारा 170/126/135 BNSS के अंतर्गत हिरासत में लिया और आवश्यक कार्रवाई करते हुए मामले को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:
उप निरीक्षक लक्ष्मण प्रसाद शर्मा, थाना पवारा
कांस्टेबल धनंजय यादव, थाना पवारा
थानाध्यक्ष रमेश कुमार के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई को स्थानीय स्तर पर सराहा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी जारी रहेगी।