दालमंडी का एक चर्चित व्यापारी गुड्डू कोहिनूर को बिहार पुलिस ने डुप्लीकेट माल बेचने के मामले में किया गिरफ्तार
मो० आरिफ अंसारी
वाराणसी के आदमपुर थानांतर्गत निवासी और दालमंडी के एक चर्चित व्यापारी गुड्डू कोहिनूर को बिहार पुलिस ने नकली माल बेचने के एक पुराने मामले में गिरफ्तार किया है। गुड्डू कोहिनूर पर कैमूर जिले में नकली सिगरेट बेचने का मामला दर्ज था। यह मामला लंबे समय से अदालत में चल रहा था, लेकिन गुड्डू कोहिनूर अदालत में पेश नहीं हो रहा था, जिसके कारण अदालत ने उसके खिलाफ NBW (नॉन-बेलेबल वॉरंट) जारी किया था।
अदालत के आदेश पर आज, मंगलवार को देर रात अदालत के के आदेश पर बिहार पुलिस ने वाराणसी आयी। वाराणसी पहुंचकर वाराणसी कमिश्नरेट की काशी जोन के थाना आदमपुर पुलिस के सहयोग से, बिहार पुलिस ने लाट भैरव स्थित गुड्डू कोहिनूर के गोदाम पर छापेमारी की और वहां से चर्चित व्यापारी गुड्डू कोहिनूर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को बिहार की भभुआ जिले की थाना चांद थाने की पुलिस ने चर्चित व्यापारी गुड्डू कोहिनूर को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए देर रात बिहार के किये रवाना हो गई।
बात दें कि गुड्डू कोहिनूर दालमंडी इलाके में एक प्रमुख व्यवसायी हैं और कई कंपनियों की एजेंसी और वितरण का कार्य करते हैं। उनकी गिरफ्तारी के बाद दालमंडी क्षेत्र में उनके बारे में काफी चर्चा हो रही है। बिहार पुलिस अब इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है। गुड्डू कोहिनूर की गिरफ्तारी ने दालमंडी और आस-पास के क्षेत्रों में हलचल मचा दी है, जहां आरोपी को नकली माल बेचने वाले व्यापारी के रूप में जाना जाता है।