Varanasi: दूसरे दिन भी एक्शन के मूड में दिखे एडीसीपी वरूणा सरवणन टी., संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की जबरदस्त चेकिंग
मो० आरिफ़ अंसारी
वाराणसी (ख़बर भारत)। कमिश्नरेट पुलिस का एक्शन दूसरे दिन भी देखने को मिला। आज फिर दूसरे दिन शाम में तकरीबन 8 बजे कचहरी के आसपास क्षेत्रो में बेतरतीब खड़ी गाड़ियों का चेकिंग कर चालान किया गया।
उसके बाद पुलिस बल के साथ पैदल गश्त करते हुए शास्त्री घाट पहुंचे जहां जमावड़ा लगाए लोगों में हड़कम मच गया, वहां मौजूद सभी लोगों की सघन तलाशी ली गई, जिसमे कई नशेड़ी युवकों को पकड़ कर पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया।
यहां के बाद एडीसीपी वरुणा पुलिस बल के साथ वरुणापुल के पास स्थित शराब की दुकान के पास पहुंचे जहां बेतरतीब खड़ी गाड़ियों पर कार्यवाही की। शराब के दुकान के पास इतनी संख्या में पुलिस देखकर एक बार तो लोग सकते में आ गए, वहीं आस-पास जमघट लगाए लोग इधर-उधर मौका देखकर खिसकते नज़र आये।
एडीसीपी वरुणा ने आशियाना चौराहा से पहले पूरी थाने की फ़ोर्स लगा कर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों के खिलाफ खुद कमान संभालते हुए चेकिंग शुरू कर दी। एकाएक सड़क पर इतनी भारी संख्या में पुलिस बल लगा कर चेकिंग होता देख लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया।
इस अभियान में एडीसीपी वरूणाजोन सरवणन, एसीपी कैण्ट विदुष सक्सेना, थाना कैण्ट प्रभारी राजू सिंह व सभी चौकी प्रभारी, के साथ बड़ी संख्या में ने संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की गहन जांच की गई, बिना नंबर व फॉल्टी नंबर प्लेट वालो की तो जैसे सामात ही आ गयी, लाख मिन्नतों के बाद भी पुलिस ने इनको बिना चालान किये नहीं छोड़ा।
ऐसे चेकिंग अभियान बहुत पहले हुआ करती थी, अब तो पुलिस ने जैसे चेकिंग करना छोड़ ही दिया है लेकिन आज की इतनी पुलिस बल के साथ चेकिंग होता देख लोगों में हड़कंप मच गया, इस दौरान कई बाइक सवार इधर – उधर भागते तो कईयो ने पुलिस पर रौब भी झाड़ने की कोशिश किया लेकिन एडीसीपी वरुणा जोन सरवणन टी० के आगे किसी की एक ना चली।