Varanasi: दूसरे दिन भी एक्शन के मूड में दिखे एडीसीपी वरूणा सरवणन टी., संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की जबरदस्त चेकिंग

मो० आरिफ़ अंसारी

वाराणसी (ख़बर भारत)। कमिश्नरेट पुलिस का एक्शन दूसरे दिन भी देखने को मिला। आज फिर दूसरे दिन शाम में तकरीबन 8 बजे कचहरी के आसपास क्षेत्रो में बेतरतीब खड़ी गाड़ियों का चेकिंग कर चालान किया गया।

20240812 192127

 

उसके बाद पुलिस बल के साथ पैदल गश्त करते हुए शास्त्री घाट पहुंचे जहां जमावड़ा लगाए लोगों में हड़कम मच गया, वहां मौजूद सभी लोगों की सघन तलाशी ली गई, जिसमे कई नशेड़ी युवकों को पकड़ कर पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया।

VideoCapture 20240812 192358

यहां के बाद एडीसीपी वरुणा पुलिस बल के साथ वरुणापुल के पास स्थित शराब की दुकान के पास पहुंचे जहां बेतरतीब खड़ी गाड़ियों पर कार्यवाही की। शराब के दुकान के पास इतनी संख्या में पुलिस देखकर एक बार तो लोग सकते में आ गए, वहीं आस-पास जमघट लगाए लोग इधर-उधर मौका देखकर खिसकते नज़र आये।

20240811 203330
एडीसीपी वरुणा ने आशियाना चौराहा से पहले पूरी थाने की फ़ोर्स लगा कर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों के खिलाफ खुद कमान संभालते हुए चेकिंग शुरू कर दी। एकाएक सड़क पर इतनी भारी संख्या में पुलिस बल लगा कर चेकिंग होता देख लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया।

20240812 192946

इस अभियान में एडीसीपी वरूणाजोन सरवणन, एसीपी कैण्ट विदुष सक्सेना, थाना कैण्ट प्रभारी राजू सिंह व सभी चौकी प्रभारी, के साथ बड़ी संख्या में ने संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की गहन जांच की गई, बिना नंबर व फॉल्टी नंबर प्लेट वालो की तो जैसे सामात ही आ गयी, लाख मिन्नतों के बाद भी पुलिस ने इनको बिना चालान किये नहीं छोड़ा।

VideoCapture 20240812 193109

ऐसे चेकिंग अभियान बहुत पहले हुआ करती थी, अब तो पुलिस ने जैसे चेकिंग करना छोड़ ही दिया है लेकिन आज की इतनी पुलिस बल के साथ चेकिंग होता देख लोगों में हड़कंप मच गया, इस दौरान कई बाइक सवार इधर – उधर भागते तो कईयो ने पुलिस पर रौब भी झाड़ने की कोशिश किया लेकिन एडीसीपी वरुणा जोन सरवणन टी० के आगे किसी की एक ना चली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button