देशी शराब की दुकान में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 900 पाउच बरामद

रिपोर्ट: आकाश पाण्डेय, (ब्यूरो गाजीपुर)
गाजीपुर। थाना सैदपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसमें उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक बाल अपचारी भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई 900 पाउच ब्लू लाइम देशी शराब बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक, 4 अप्रैल 2025 को उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार अपनी टीम के साथ संदिग्ध व्यक्ति और वाहन चेकिंग में मामूर थे, तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चिन्टू उर्फ सोनू यादव पुत्र फेकन यादव निवासी ग्राम भीमापार, थाना सैदपुर तथा एक अन्य बाल अपचारी को गिरफ्तार किया। दोनों ने सरकारी देशी शराब की दुकान से चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
इस संबंध में थाना सैदपुर में मु0अ0सं0 101/2025 धारा 331(4), 305, 317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज है, जिसमें अब और धाराओं की बढ़ोतरी की गई है। आरोपियों के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
अभियुक्त चिन्टू उर्फ सोनू यादव का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। उसके खिलाफ पहले से मु0अ0सं0 74/25 धारा 115(2), 191(2), 351(3), 352 बीएनएस के तहत भी मुकदमा दर्ज है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार और उनकी टीम थाना सैदपुर शामिल रही।




