“दो दिन तक कमरे में बंद कर पीटा, फिरौती भी मांगी — पीड़ित ने पुलिस आयुक्त से लगाई न्याय की गुहार

रिपोर्ट: वीरेन्द्र पटेल
वाराणसी। नवोदित फाउंडेशन की शाखा में ऑडिट विभाग में कार्यरत बिहार निवासी प्रकाश चंद्र ने पुलिस आयुक्त से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित का आरोप है कि कुछ दबंगों ने उसे दो दिन तक कमरे में बंद करके बेरहमी से पीटा और फिरौती की मांग की।
प्रकाश चंद्र ने बताया कि 26 मई को इस घटना की लिखित शिकायत पुलिस आयुक्त को दी गई थी, लेकिन अब तक न तो सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया और न ही नामजद आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई। उन्होंने कहा कि आये दिन उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जिससे वह मानसिक रूप से बेहद भयभीत हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वह आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर होंगे।
पीड़ित के वकील शैलेन्द्र सिंह ने भी आरोप लगाया कि उनके क्लाइंट के साथ मारपीट और फिरौती की घटना हुई, जिसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। वकील ने अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
पीड़ित ने एक बार फिर वाराणसी पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है और न्याय की गुहार लगाई है।