
रिपोर्ट: अंकित मिश्रा
खानपुर। इन दिनों खानपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गये हैं। कहीं चोरों की सलामी मिल रही है तो कहीं लुटेरों के द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। जिससे स्थानीय पुलिस पस्त हो गई है।
बीती रात खानपुर थाना क्षेत्र के मौधा स्थित यूनियन बैंक (बैंक मित्र) के साथ मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया और बैग में पड़े सवा दो लाख रुपये कैश, एक लैपटॉप, मोबाइल फोन और फिंगरप्रिंटिंग मशीन लूट कर फरार हो गये। घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही हड़कंप मच गया।
घटना पर नज़र
खानपुर थाना क्षेत्र के सोनियापार गाँव निवासी परमजीत पुत्र भूषि, क्षेत्र के मौधा बाजार स्थित यूनियन बैंक सीएससी केंद्र संचालक हैं, और वह प्रतिदिन की भांति कल सुबह भी अपने समयानुसार अपने केंद्र पर पहुँचे और रोज की भांति शाम को लगभग घर जा रहे थे कि पहले से ही घात लगाए नायकडीह स्थित गैस एजेंसी के पास मौजूद मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने जैसे ही परमजीत को आते देखा तो तुरंत उन्हें रोककर असलहा से धमकाते हुए उनके पास मौजूद बैग में रखे सवा दो लाख रुपये कैश, एक लैपटॉप, मोबाइल फोन और फिंगरप्रिंटिंग मशीन लेकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी पीड़ित ने राहगीर से मोबाइल लेकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया और तत्काल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गई।