नागेपुर में कजली महोत्सव: मेहदीगंज की महिलाओं ने जीती बाजी, सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा में महत्वपूर्ण कदम
मो० आरिफ़ अंसारी
~ कजली महोत्सव में मेहदीगंज गाँव की महिलाओं ने बाजी मारी
~ नागेपुर में जीवंत हुई काशी की लोक कला, महिलाओं ने बांधी शमा
~ कजली के माध्यम से महिलाओं ने माँगा बराबरी का अधिकार
मिर्जामुराद (वाराणसी): लोक समिति और आशा ट्रस्ट के तत्वाधान में, यूनियन बैंक नागेपुर और विश्व ज्योति जन संचार समिति वाराणसी के सहयोग से शुक्रवार को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर में महिला कजली महोत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव में मेहदीगंज मड़ई गाँव की महिलाओं ने पहला स्थान प्राप्त किया, असवारी ने दूसरा और जोगापुर गाँव की किशोरियों ने तीसरा स्थान हासिल किया। कार्यक्रम में करीब 35 गाँवों की महिलाओं ने सक्रिय भागीदारी की और पारंपरिक गीतों के साथ देशभक्ति, मनरेगा, शिक्षा, महिला हिंसा और अन्य सामयिक मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए।
कजली महोत्सव में मौसम और लोक संगीत का अनोखा संगम देखने को मिला। दिनभर चले इस महोत्सव में गांव की महिलाओं ने अपने शानदार प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विजेताओं को यूनियन बैंक शाखा नागेपुर और विश्व ज्योति जन संचार समिति की ओर से शील्ड, कंडाल, जग, बाल्टी और थाली के रूप में पुरस्कार दिए गए।
मुख्य अतिथि विधायक सुनील सिंह पटेल और समाजसेवी रंजू सिंह ने पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम की शुरुआत यूनियन बैंक के एजीएम अनिल सिंह, समाजसेवी रामधीरज भाई और यूनियन बैंक शाखा नागेपुर के प्रबंधक ने दीप प्रज्वलन से की। विधायक ने कार्यक्रम की सराहना की, जबकि एजीएम अनिल सिंह ने लोक संस्कृति के संरक्षण पर जोर दिया।
कार्यक्रम में राजकीय महिला महाविद्यालय सेवापुरी की प्रोफेसर गीता रानी और डॉ. रवि गुप्ता ने पौधरोपण कर पर्यावरण रक्षा का संदेश दिया। उपस्थित महिलाओं और सम्मानित अतिथियों को दूध गंगा स्वीट, वर्मा प्लाई राजातालाब और देव एक्सल फाउंडेशन की ओर से जलपान और जूस प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनिता और आशा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने किया।
इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति और सैकड़ों महिलाएं मौजूद रहीं। निर्णायक मंडल में बहादुर, लालचंद, रामसहारे, चन्द्रिका, देवनाथ, मोहम्मद सलीम और ज्योति गुप्ता शामिल थे।