News
“नाबालिग से जुड़े केस में बड़ा खुलासा, ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ में वांछित प्रदीप जायसवाल गिरफ्तार”

रिपोर्ट: वीरेंद्र पटेल
वाराणसी। नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त प्रदीप जायसवाल को आखिरकार सारनाथ पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस आयुक्त वाराणसी के आदेश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान और “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत यह कार्रवाई की गई।
मुखबिर की सटीक सूचना पर थाना सारनाथ पुलिस ने खालिसपुर निवासी प्रदीप जायसवाल को सरायमोहना घाट से गिरफ्तार किया। बता दें कि उस पर पाक्सो एक्ट के तहत संगीन धाराओं में केस दर्ज है और वह काफी दिनों से फरार चल रहा था।
पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा के पर्यवेक्षण और सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में यह गिरफ्तारी की गई। फिलहाल अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।