
वाराणसी, गौराकला: क्षेत्र में हरीबन्धु इंटरनेशनल स्कूल की बसों की लापरवाही अब लोगों के लिए चिंता का विषय बन गई है। आए दिन बस ड्राइवरों की मनमानी और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ताजा मामला तब सामने आया जब स्कूल की एक बस गलत दिशा से तेज गति में आ रही थी और स्थानीय लोगों ने इसे रोकने की कोशिश की।
स्थानीय निवासियों ने जताई आपत्ति, ड्राइवर ने दी धमकी
गौराकला में आज जब स्कूल बस के ड्राइवर ने गलत दिशा में गाड़ी चलाई, तो स्थानीय लोगों ने उसे समझाने का प्रयास किया। लेकिन बस चालक ने न केवल उनकी बात को नजरअंदाज किया बल्कि धमकी भरे लहजे में जवाब देकर वहां से चला गया। यह घटना अभिभावकों और आम नागरिकों के लिए बेहद चिंताजनक है, क्योंकि इसमें छोटे-छोटे स्कूली बच्चों की जान खतरे में पड़ सकती थी।
शिकायतकर्ता की शिकायत को स्कूल प्रशासन ने किया नज़रअंदाज
जब स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत प्रिंसिपल को किया तो वह मनाने को तैयार ही नही हुई वहीं ट्रांसपोर्ट मैनेजर ने कहा कि आप अपना काम करिये, शहर में सब यातायात नियमों का पालन करता है क्या??
पहले भी हो चुके हैं लापरवाही के मामले
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब इस स्कूल बस के ड्राइवरों द्वारा यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई गई हों। इससे पहले भी बसों की तेज रफ्तार और गलत दिशा में चलाने की शिकायतें सामने आ चुकी हैं। बावजूद इसके, स्कूल प्रशासन और परिवहन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
बच्चों की सुरक्षा पर सवाल
स्कूल बसों को लेकर सुरक्षा के सख्त नियम होते हैं, लेकिन हरीबन्धु इंटरनेशनल स्कूल की बसें इन नियमों का उल्लंघन कर रही हैं। नियमों के मुताबिक, स्कूल बस चालकों को प्रशिक्षित और जिम्मेदार होना चाहिए, बस में फिटनेस और सेफ्टी गियर की जांच नियमित रूप से होनी चाहिए, लेकिन इन पहलुओं को नजरअंदाज किया जा रहा है।
प्रशासन से कार्रवाई की मांग
स्थानीय निवासियों और अभिभावकों ने जिला प्रशासन और यातायात विभाग से मांग की है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जाए और ऐसे लापरवाह ड्राइवरों पर कड़ी कार्रवाई ह। यदि जल्द ही इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
क्या प्रशासन जागेगा, या फिर किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार करेगा?