News

पति को वीडियो मैसेज कर कहा अगर मैं आपके साथ नही रह सकती तो किसी के साथ नही रहूँगी प्लीज बात कीजिए, उसके बाद जो हुआ

अंकित मिश्रा, गाज़ीपुर

 

खानपुर, गाज़ीपुर। थानाक्षेत्र खानपुर के गजाधरपुर में विवाहिता ने पति से बहस के बाद गुस्से में आकर घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद परिजनों को पता चला तो उनमें कोहराम मच गया।

मृतका के परिजनों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गांव निवासिनी 25 वर्षीय प्रीति देवी के पति लुधियाना में रहकर नौकरी करता है। घर पर जेठ व सास रहती है।

बीती रात उसका पति से किसी बात पर बहस हो गया था। जिसके बाद प्रीति इतने गुस्से में आ गई कि उसने कमरे में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। इस बात की जानकारी परिजनों को हुई तो उनमें कोहराम मच गया। उन्होंने मायके पक्ष को घटना की जानकारी दी, आनन फानन में मौके पर पहुँचे मृतका प्रिती के भाई पिंटु ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

सैदपुर के महमूदपुर अतिउल्ला निवासी योगेश की बेटी प्रीति की शादी 4 वर्ष पूर्व सोनू से हुई थी। वो दो संतान छोड़ गई है। सोनू के पिता हरिकृष्ण की मौत हो चुकी है। घटना के बाद सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

रात एक बजे पति ने मृतका के भाई को फोनकर कहा कि अपनी बहन को ले जाओ

मौसी के लड़के की तेरहवीं में गया था भाई, बहन की मौत की खबर सुनकर हुआ बेहोश

घटना की जानकारी मिलने पर मायके पक्ष से पहुंचे मृतका के भाई पिंटु ने बताया कि रात एक बजे बहनोई सोनू द्वारा फोनकर बताया गया की अपनी बहन को ले जाइये, लेकिन हम सभी मौसी के लड़के के तेरहवीं में थे जिसके कारण कोई इस बात पर ध्यान नहीं दिया। वही करीब तीन बजे जेठ सुनील ने फोनकर घटना की जानकारी दी।

मृतिका के भाई पिंटु ने यह भी बताया कि बीतीरात किसी बात को लेकर बहन प्रीति से बहनोई सोनू की बहस हुई थी जिसके बाद बहन के मरने से पहले उसने व्हाट्सएप से बहनोई सोनू को वीडियो और ऑडियो मैसेज किये थे जिसमें उसने कहा था अगर मैं आपके साथ नही रह सकती तो किसी के साथ नही रहूँगी प्लीज बात कीजिए।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button